कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को राज्यसभा में जमकर बहस की। उन्होंने नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं से लेकर अग्निपथ योजना तक के मुद्दों पर सरकार पर निशाना साधा। उनके भाषण के दौरान कई बार रुकावटें भी आईं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस और उसके सदस्यों की नियुक्तियों पर खड़गे ने सवाल उठाए तो राज्यसभा अध्यक्ष ने हस्तक्षेप किया। खड़गे की टिप्पणी की आलोचना करते हुए अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने सवाल किया, 'क्या किसी संगठन का हिस्सा होना अपराध है।'
खड़गे के हमले पर धनखड़ ने पूछा: ‘क्या संघ का हिस्सा होना अपराध है’
- देश
- |
- |
- 1 Jul, 2024
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान आख़िर मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरएसएस को लेकर ऐसा क्या कह दिया कि स्पीकर को हस्तक्षेप करना पड़ गया?

खड़गे राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण केंद्र सरकार की तारीफों से भरा था और समाज के मुद्दों को संबोधित करने में विफल रहा।