अदालत ने आगे कहा, "उनका सामान्य उद्देश्य उनके कृत्य से साफ है - दंगा करना और दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला करना। बब्बू पर हमला इसी मकसद के तहत किया गया था। उन्हें यह पता ही होगा कि किसी युवक के सिर पर लाठी से प्रहार करना और बेरहमी से पीटना उसकी मौत का कारण बन सकता है।"
दिल्ली पुलिस ने 2020 के दंगों के विभिन्न मामलों में 758 एफआईआर दर्ज की थी। बीबीसी ने दंगों के संबंध में दर्ज सभी 758 मामलों की स्थिति की जांच की और उन 126 मामलों का विश्लेषण किया जिनमें दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने फैसले दिए थे।
इन 126 मामलों में से 80% से ज़्यादा मामलों में गवाहों के मुकर जाने या अभियोजन पक्ष के मामले का समर्थन न करने के कारण उन्हें बरी कर दिया गया या उन्हें बरी कर दिया गया। इनमें से सिर्फ़ 20 मामलों में ही दोष साबित हुआ।भारतीय कानून के अनुसार, किसी आरोपी को तब बरी कर दिया जाता है जब अदालत बिना सुनवाई के मामले को बंद कर देती है क्योंकि आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं होते। बरी तब होता है जब अदालत पूरी सुनवाई के बाद आरोपी को दोषी नहीं पाती।
भारत के सूचना के अधिकार कानून के तहत बीबीसी को प्राप्त आंकड़ों से पता चलता है कि हत्या से संबंधित आरोपों पर दर्ज किए गए 758 मामलों में से केवल 62 में दोषसिद्धि हुई और चार मामलों में बरी किया गया।
- 126 आदेशों के विस्तृत विश्लेषण से यह भी पता चला कि दर्जनों मामलों में अदालत ने जांच में चूक के लिए दिल्ली पुलिस की कड़ी आलोचना की। कुछ मामलों में, इसने पुलिस की "पूर्व निर्धारित चार्जशीट" दाखिल करने और आरोपियों को "गलत तरीके से फंसाने" के लिए आलोचना की। 126 मामलों में से अधिकांश में पुलिस अधिकारियों को घटनाओं के गवाह के रूप में पेश किया गया था। लेकिन विभिन्न कारणों से, अदालत ने उनकी गवाही को विश्वसनीय नहीं पाया।
आज़ाद का बयान
आज़ाद ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में सीएए और एनआरसी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे; मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि जिनके पास सबूत नहीं है (नागरिकता साबित करने के लिए) उनको देश से निकाल दिया जाएगा। इसके आधार पर 24 फ़रवरी को सीलमपुर में दंगे शुरू हो गए थे; और धीरे-धीरे यह जमनापार तक फैल गया। लगभग 2-3 बजे शिव विहार तिराहा पर कई लोग इकट्ठा होने लगे और हिंदू घरों पर पथराव शुरू कर दिया। हिंदुओं ने भी हम पर पथराव शुरू कर दिया; यह काफ़ी लंबे समय तक चला।'- '…तब मुस्तफाबाद में बहुत से लोग इकट्ठा हुए थे और कहा गया था कि मुसलमानों को देश से निकाल दिया जाएगा और आज हमें उन्हें मुसलमानों की ताक़त दिखानी होगी। पूरी भीड़ के साथ-साथ मैं भी चला गया, जो भीड़ कह रही थी... शिव विहार में भीड़ जमा हो गई, जहाँ हिंदूओं ने हम पर पथराव किया, हमने उन पर पत्थर फेंके। हमारी तरफ़ से, भीड़ नारे लगा रही थी: उन्हें मार डालो, हम आज काफिरों को नहीं छोड़ेंगे। मैं उनकी बातों में आ गया और मैंने पथराव शुरू कर दिया। मैं बहुत देर तक पथराव करता रहा।'
'... इसके बाद, भीड़ ने अनिल स्वीट शॉप और राजधानी स्कूल के गोदाम पर चढ़ना शुरू कर दिया और पथराव कर दिया। मैं रात में अपने घर लौट आया और वहीं रहा। मुझसे ग़लती हो गई, कृपया मुझे माफ़ कर दें।'
मोनू का बयान
मोनू ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में सीएए और एनआरसी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे; मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि जिनके पास सबूत नहीं है (नागरिकता साबित करने के लिए) उनको देश से निकाल दिया जाएगा। इसके आधार पर 24 फ़रवरी को सीलमपुर में दंगे शुरू हो गए थे; और धीरे-धीरे यह जमनापार तक फैल गया। लगभग 2-3 बजे शिव विहार तिराहा पर कई लोग इकट्ठा होने लगे और हिंदू घरों पर पथराव शुरू कर दिया। हिंदुओं ने भी हम पर पथराव शुरू कर दिया; यह काफ़ी लंबे समय तक चला।'- '…तब मुस्तफाबाद में बहुत से लोग इकट्ठा हुए थे और कहा गया था कि मुसलमानों को देश से निकाल दिया जाएगा और आज हमें उन्हें मुसलमानों की ताक़त दिखानी होगी। पूरी भीड़ के साथ-साथ मैं भी चला गया, जो भीड़ कह रही थी... शिव विहार में भीड़ जमा हो गई, जहाँ हिंदूओं ने हम पर पथराव किया, हमने उन पर पत्थर फेंके। हमारी तरफ़ से, भीड़ नारे लगा रही थी: उन्हें मार डालो, हम आज काफिरों को नहीं छोड़ेंगे। मैं उनकी बातों में आ गया और मैंने पथराव शुरू कर दिया। मैं बहुत देर तक पथराव करता रहा।'
'... इसके बाद, भीड़ ने अनिल स्वीट शॉप और राजधानी स्कूल के गोदाम पर चढ़ना शुरू कर दिया और पथराव कर दिया। मैं रात में अपने घर लौट आया और वहीं रहा। मुझसे ग़लती हो गई, कृपया मुझे माफ़ कर दें।'
शोयब का बयान
शोयब ने कहा, ‘सीएए और एनआरसी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे; मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि जिनके पास सबूत नहीं है (नागरिकता साबित करने के लिए) उनको देश से निकाल दिया जाएगा। इसके आधार पर 24 फ़रवरी को जाफराबाद में दंगे शुरू हो गए थे; और धीरे-धीरे यह जमनापार तक फैल गया।’- ‘...लगभग 2-3 बजे शिव विहार तिराहा पर कई लोग इकट्ठा होने लगे और हिंदू घरों पर पथराव शुरू कर दिया।'
‘...मुस्तफाबाद में बहुत से लोग इकट्ठा हुए और कहने लगे कि मुसलमानों को देश से निकाल दिया जाएगा, और आज हमें उन्हें मुसलमानों की ताक़त दिखानी होगी। मैंने भी नारेबाज़ी शुरू कर दी और जो मेरे साथ थे उन्होंने भी हिंदुओं के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी शुरू कर दी। इसके बाद पूरी भीड़ ने नारे लगाने शुरू कर दिए- आग लगा दो, काफिरों को बाहर भगाओ और नारे तकबीर, अल्लाह हू अकबर; और हिंदू घरों में गुलेल का उपयोग करके मार्बल और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।'
शाहरुख का बयान
शाहरुख ने कहा, ‘सीएए और एनआरसी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे; मेरे दोस्तों ने मुझे बताया कि जिनके पास सबूत नहीं है (नागरिकता साबित करने के लिए) उनको देश से निकाल दिया जाएगा। इसके आधार पर 24 फ़रवरी को जाफराबाद में दंगे शुरू हो गए थे; और धीरे-धीरे यह जमनापार तक फैल गया।’- ‘...लगभग 2-3 बजे शिव विहार तिराहा पर कई लोग इकट्ठा होने लगे और हिंदू घरों पर पथराव शुरू कर दिया।'
‘...मुस्तफाबाद में बहुत से लोग इकट्ठा हुए और कहने लगे कि मुसलमानों को देश से निकाल दिया जाएगा, और आज हमें उन्हें मुसलमानों की ताक़त दिखानी होगी। मैंने भी नारेबाज़ी शुरू कर दी और जो मेरे साथ थे उन्होंने भी हिंदुओं के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी शुरू कर दी। इसके बाद पूरी भीड़ ने नारे लगाने शुरू कर दिए- आग लगा दो, काफिरों को बाहर भगाओ और नारे तकबीर, अल्लाह हू अकबर; और हिंदू घरों में गुलेल का उपयोग करके मार्बल और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।'
ताहिर का बयान
ताहिर ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में सीएए और एनआरसी के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन हो रहे थे; मेरे दोस्तों और विशेषज्ञों ने मुझे बताया कि जिन लोगों के पास सबूत नहीं है (नागरिकता साबित करने के लिए) उन्हें देश से निकाल दिया जाएगा। इसके आधार पर 24 फ़रवरी को जाफराबाद में दंगे शुरू हो गए थे; और धीरे-धीरे यह जमनापार में फैल गया...।'- ‘…लगभग 3 बजे, शिव विहार तिराहा पर कई लोग इकट्ठा होने लगे और हिंदू घरों पर पथराव शुरू कर दिया।’
‘…मुस्तफाबाद में बहुत से लोग इकट्ठे हुए और बताने लगे कि मुसलमानों को देश से निकाल दिया जाएगा और आज हमें उन्हें मुसलमानों की ताक़त दिखानी होगी। इसके बाद, पूरी भीड़ ने नारे लगाने शुरू कर दिए- आग लगा दो, काफिरों को बाहर भगाओ और नारे तकबीर, अल्लाह हू अकबर; और हिंदू घरों में गुलेल का उपयोग करके मार्बल और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।’
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के अनुसार, हालाँकि इस्तेमाल किए गए हथियारों पर इन आरोपियों के बयान अलग-अलग हैं। आजाद और अशरफ अली ने कहा कि उनके पास ‘लकड़ी का बल्ला’ था; मोनू ने कहा कि उसके पास ‘लोहे की छड़’ थी। फैजल ने दावा किया कि उसके पास ‘छड़ी’ थी। शोएब, शाहरुख, ताहिर, परवेज़ और रशीद ने दावा किया कि उन्होंने अपने घरों पर लाठियाँ इकट्ठी की थीं।
अपनी राय बतायें