जिस 2जी स्पेक्ट्रम का विवाद 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले खड़ा हुआ था और जिसे कांग्रेस की हार के लिए एक बड़ी वजह माना जाता है, उसका जिन्न फिर से बाहर आएगा! दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में फ़ैसले को चुनौती दे सकता है। इस 2जी स्पेक्ट्रम मामले में तत्कालीन मंत्री ए राजा पर आरोप लगे थे, लेकिन काफी जाँच-पड़ताल के बाद 2017 में ए राजा और अन्य को बरी कर दिया गया था।