दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति की घोषणा कर दी है। इसमें तीन अहम बातें हैं। पहली यह कि शराब पीने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल कर दी गई है। दूसरी यह कि दिल्ली में शराब की नई दुकान नहीं खोली जाएगी। तीसरी बात यह कि शराब की कोई भी दुकान अब सरकार की नहीं होगी और इसे निजी हाथों में दे दिया जाएगा। नई शराब नीति को सोमवार को मंजूरी दे दी गई।