गंगा-जमुनी तहज़ीब के देश हिंदुस्तान में क्या अब क़व्वाली पर डांस करना भी कुछ लोगों को बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है। दिल्ली की कथक नृत्यांगना मंजरी चतुर्वेदी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। मंजरी बुधवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम में जब बेहद लोकप्रिय क़व्वाली ‘ऐसा बनना संवरना, मुबारक तुम्हें’ पर कथक कर रही थीं तभी बीच में संगीत को रोक दिया गया। यह क़व्वाली पाकिस्तान के मशूहर कव्वाल नुसरत फतेह अली ख़ान के द्वारा कई बार गायी गयी थी। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित किया गया था।
क्या अब यूपी में क़व्वाली नहीं गायी जायेगी?
- देश
- |
- 18 Jan, 2020
मंजरी चतुर्वेदी एक कार्यक्रम में जब बेहद लोकप्रिय क़व्वाली ‘ऐसा बनना संवरना, मुबारक तुम्हें’ पर कथक कर रही थीं तभी बीच में संगीत को रोक दिया गया।
