जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार शाम हुई हिंसा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में फ़िल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण शामिल हुईं। जेएनयू परिसर के पास सैकड़ों की तादाद में जमा छात्र-छात्राएँ और आम जनता जमा हैं। उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए,  रविवार रात को हुई मारपीट के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई और दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की माँग की है। दीपिका पादुकोण भी उनमें शामिल हैं।