कहा जाता है कि हर किसी को गरिमामयी मौत या सम्मान से मरने का अधिकार है तो क्या मौत की सजा के तौर पर फाँसी जैसा 'क्रूर तरीका' त्यागा जा सकता है? सुप्रीम कोर्ट के सामने मंगलवार को कुछ ऐसा ही सवाल सामने आया। अदालत ने कहा कि केंद्र को इस बात पर विचार करना चाहिए कि क्या फांसी से मौत की सजा देने के मुकाबले कोई 'कम दर्दनाक' विकल्प हो सकता है।