देश में अब दो टीके के इस्तेमाल के लिए आख़िरी मंजूरी भी मिल गई है। यानी अब ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया यानी डीसीजीआई ने भी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया और भारत बायोटेक के टीके को मंजूरी दे दी। इसका मतलब है कि अब आम लोगों के लिए वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए आख़िरी मुहर भी लग गई है। इस हफ़्ते टीकाकरण अभियान शुरू होने की उम्मीद है। विशेषज्ञ पैनल ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन को 1 जनवरी और भारत बायोटेक की वैक्सीन को 2 जनवरी को हरी झंडी दे दी थी।
सीरम इंस्टीट्यूट, भारत बायोटेक के टीके को DCGI की भी मंजूरी
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 3 Jan, 2021
देश में अब दो टीके के इस्तेमाल की आख़िरी मंजूरी भी मिल गई है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया यानी डीसीजीआई ने भी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया और भारत बायोटेक के टीके को मंजूरी दे दी।

सीरम इंस्टीट्यूट ने ऑक्सफ़ोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका कंपनी की वैक्सीन के लिए क़रार किया है और उसी वैक्सान के लिए इसने आवेदन किया था। सीरम इंस्टीट्यूट ने इसे कोविशील्ड ना दिया है। भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के लिए मंजूरी माँगी थी।