कोरोना संक्रमण के मामले 10 फ़रवरी तक जहाँ एक दिन में क़रीब 10 हज़ार आ रहे थे वहीं अब ये बढ़कर 72 हज़ार से ज़्यादा हो गए हैं। कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। दूसरे राज्यों में दूसरी लहर जैसी स्थिति नहीं है, लेकिन संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। स्थिति यह है कि सिर्फ़ आठ राज्यों में ही पूरे देश में सक्रिए कोरोना संक्रमण के मामलों के क़रीब 85 फ़ीसदी मामले हैं। अब यदि बाक़ी राज्यों में स्थिति ख़राब हुई तो देश भर में संक्रमण के मामले काफ़ी ज़्यादा बढ़ सकते हैं और ऐसी आशंका है कि यह आँकड़ा एक लाख के भी पार चला जाए।
क्या हर रोज़ संक्रमण के मामले 1 लाख से भी ज़्यादा हो जाएँगे?
- देश
- |
- 1 Apr, 2021
कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते 24 घंटों में जबरदस्त उछाल आया है और संक्रमण का यह आँकड़ा 72,330 तक जा पहुँचा है। क्या मामले और बढ़ेंगे?

इससे पहले जब कोरोना की पहली लहर आई थी तब सितंबर के मध्य में एक दिन में संक्रमण के मामले 97 हज़ार से ज़्यादा आए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले कम होते गए। फ़रवरी के दूसरे हफ़्ते की शुरुआत तक स्थिति कम होती हुई लग रही थी। लेकिन इसके बाद जो संक्रमण के मामले बढ़ने लगे तो वे अब तक बढ़ते ही जा रहे हैं।