केंद्र सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से कहकर अब सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा भी स्थगित करा दी है। सरकार का यह आदेश यूजीसी नेट परीक्षा रद्द करने के 48 घंटे से भी कम समय में आया है। सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा 25 से 27 जून तक होनी थी। लेकिन इस परीक्षा को स्थगित करने के लिए अजीबोगरीब तर्क दिया गया है। सरकार ने डार्क वेब पर इस परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका में यह कदम उठाया है। यानी पेपर अभी लीक नहीं हुआ लेकिन परीक्षा स्थगित कर दी गई।