केंद्र सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से कहकर अब सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा भी स्थगित करा दी है। सरकार का यह आदेश यूजीसी नेट परीक्षा रद्द करने के 48 घंटे से भी कम समय में आया है। सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा 25 से 27 जून तक होनी थी। लेकिन इस परीक्षा को स्थगित करने के लिए अजीबोगरीब तर्क दिया गया है। सरकार ने डार्क वेब पर इस परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका में यह कदम उठाया है। यानी पेपर अभी लीक नहीं हुआ लेकिन परीक्षा स्थगित कर दी गई।
हे राम...CSIR-UGC नेट परीक्षा भी स्थगित, पेपर लीक की आशंका थी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25 से 27 जून तक होनी थी। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने इसे भी अब स्थगित कर दिया है। यह प्रवेश परीक्षा पीएचडी और विज्ञान में साइंस पढ़ाने वाले लोगों की नौकरियों के लिए थी। मोदी सरकार पेपर लीक के आरोपों में अब बेतहाशा घिर गई है।
