कोरोना का संक्रमण बहुत तेज़ रफ़्तार के साथ फैलता जा रहा है। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 89,129 नए मामले सामने आए हैं और यह पिछले साल 20 सितंबर के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 20 सितंबर को कोरोना के 92,605 मामले सामने आए थे।
कोरोना: 24 घंटों में 89,129 मामले, 714 लोगों की मौत
- देश
- |
- |
- 3 Apr, 2021
बीते 24 घंटों में संक्रमण के 89,129 नए मामले सामने आए हैं और यह पिछले साल 20 सितंबर के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

गुरूवार को कोरोना संक्रमण के 81,466 मामले सामने आए थे। इससे साफ है कि हालात भयावह हैं और छोटी सी लापरवाही भी बहुत भारी पड़ सकती है। बीते 24 घंटों में 714 लोगों की मौत हुई है जबकि पिछले दिन यह संख्या 469 थी। इससे यह भी साफ है कि न सिर्फ़ संक्रमण बढ़ रहा है बल्कि इससे मौतें भी ज़्यादा हो रही हैं।