कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते 24 घंटों में जबरदस्त उछाल आया और संक्रमण का यह आंकड़ा 72,330 तक जा पहुंचा। यह बीते साल 11 अक्टूबर के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 11 अक्टूबर को कोरोना के 74,383 मामले रिकॉर्ड किए गए थे। भारत में अब तक कुल
कोरोना का कहर: 24 घंटों में 72,330 मामले, 459 लोगों की मौत
- देश
- |
- |
- 1 Apr, 2021
कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते 24 घंटों में जबरदस्त उछाल आया और संक्रमण का यह आंकड़ा 72,330 तक जा पहुंचा।

1,22,21,665 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,62,927 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है और 459 लोगों की मौत हुई है।
तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू
संक्रमण के हर दिन बढ़ रहे मामलों के बीच देश भर में आज से तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू हो गया है। इसमें 45 साल और इससे ऊपर की उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। भारत सरकार ने इस साल 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया था। इसमें हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया था। इसके बाद दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हुआ था। इसमें 60 साल और इससे ऊपर की उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था।