कोरोना संक्रमण के मामले देश में अब 5 लाख से ज़्यादा हो गए हैं। शुक्रवार सुबह ही स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 17,296 नए मामले सामने आए थे और 407 लोगों की मौत हुई थी। इन आँकड़ों के साथ भारत में कुल मामले 4,90,401 हो गए थे। लेकिन दिन भर में आए संक्रमण के मामलों के बाद यह संख्या पाँच लाख के पार हो गई। शुक्रवार को महाराष्ट्र में 5 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले रिकॉर्ड किए गए। हालाँकि देश में ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या भी क़रीब 2 लाख 85 हज़ार से ज़्यादा हो गई है और फ़िलहाल क़रीब 1 लाख 90 हज़ार ही एक्टिव केस हैं।