कोरोना संक्रमण के मामले देश में अब 5 लाख से ज़्यादा हो गए हैं। शुक्रवार सुबह ही स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 17,296 नए मामले सामने आए थे और 407 लोगों की मौत हुई थी। इन आँकड़ों के साथ भारत में कुल मामले 4,90,401 हो गए थे। लेकिन दिन भर में आए संक्रमण के मामलों के बाद यह संख्या पाँच लाख के पार हो गई। शुक्रवार को महाराष्ट्र में 5 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले रिकॉर्ड किए गए। हालाँकि देश में ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या भी क़रीब 2 लाख 85 हज़ार से ज़्यादा हो गई है और फ़िलहाल क़रीब 1 लाख 90 हज़ार ही एक्टिव केस हैं।
देश में इस महीने कोरोना संक्रमण के मामलों में काफ़ी तेज़ी आई है। हर रोज़ अब संक्रमण के मामले 17 हज़ार तक आने लगे हैं। सबसे ज़्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहाँ कोरोना संक्रमण के मामले क़रीब डेढ़ लाख पहुँच चुके हैं और मृतकों की संख्या क़रीब 7 हज़ार हो गई है। शुक्रवार को राज्य में 5024 नए मामले सामने आए और 175 मरीज़ों की मौत हुई।
महाराष्ट्र में भी सबसे ज़्यादा मुंबई शहर प्रभावित है। सिर्फ़ मुंबई में ही संक्रमण के मामले 72 हज़ार के पार हो गए हैं।
दिल्ली में भी संक्रमण के मामले काफ़ी ज़्यादा आने लगे हैं और 77 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले आए हैं। दिल्ली में 24 घंटे में 3460 नये मामले सामने आए। इसके बाद तमिलनाडु सबसे ज़्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है। राज्य में संक्रमण के मामले 70 हज़ार से ज़्यादा हो गए हैं और मृतकों की संख्या 911 हो गई है। राज्य में 24 घंटे में क़रीब 3500 नये मामले सामने आए हैं।
कोरोना संक्रमण के कारण ही विदेशी उड़ानों पर लगी रोक 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई है। नागरिक विमानन महानिदेशालय ने शुक्रवार को इसका एलान करते हुए कहा कि कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को छूट दी जा सकती है।
विमानन नियामक ने कहा, ‘संबंधित अधिकारी ने यह फ़ैसला लिया है कि वाणिज्यिक विदेशी उड़ानें 15 जुलाई की आधी रात तक निलंबित रहेंगी।’
भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 23 मार्च को ही लगा दिया गया था। वंदे भारत मिशन के तहत सरकारी कंपनी एअर इंडिया और कुछ निजी हवाई कंपनियाँ 6 मई से उड़ानें भर रही हैं। घरेलू उड़ानें 25 मई को शुरू की गईं।
अपनी राय बतायें