देश में फैलते कोरोना वायरस के खौफ और प्रधानमंत्री मोदी के देश के नाम संबोधन से पहले केंद्र सरकार ने कहा है कि इसके आधे कर्मचारी अपने-अपने घर से काम करेंगे। सरकार ने कहा है कि ग्रुप बी और ग्रुप सी के 50 फ़ीसदी कर्मचारी कार्यालय में जाकर काम करेंगे जबकि बाक़ी घर से। यह आदेश 4 अप्रैल तक लागू रहेगा। हालाँकि सरकार का यह आदेश उन कार्यालयों और कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा जो आपातकालीन सेवाओं में लगे हैं या फिर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के काम में लगे हैं।
कोरोना- 50 फ़ीसदी सरकारी कर्मचारी घर से काम करें: केंद्र
- देश
- |
- 19 Mar, 2020
देश में फैलते कोरोना वायरस के खौफ और प्रधानमंत्री मोदी के देश के नाम संबोधन से पहले केंद्र सरकार ने कहा है कि इसके आधे कर्मचारी अपने-अपने घर से काम करेंगे।

सरकार ने यह फ़ैसला वायरस को फैलने से रोकने के उपाय के तहत किया है। देश भर में स्कूल-कॉलेज, मॉल और कई संस्थानों को बंद करने के क़दम भी उठाए गए हैं।