कोरोना वायरस के अब तेज़ी से फैलने से रोकने के लिए आज यानी मंगलवार आधी रात के बाद से सभी घरेलू उड़ानें भी बंद होंगी। सरकार ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। अब एयरलाइंस कंपनियों को ऐसी तैयारी करनी होगी जिससे कि वे अपने विमानों को मंगलवार की रात 11:59 बजे तक लैंड करा लें। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही रद्द किया जा चुका है।