कोरोना वायरस के अब तेज़ी से फैलने से रोकने के लिए आज यानी मंगलवार आधी रात के बाद से सभी घरेलू उड़ानें भी बंद होंगी। सरकार ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। अब एयरलाइंस कंपनियों को ऐसी तैयारी करनी होगी जिससे कि वे अपने विमानों को मंगलवार की रात 11:59 बजे तक लैंड करा लें। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही रद्द किया जा चुका है।
कोरोना: आज आधी रात बाद से सभी घरेलू उड़ानें भी बंद
- देश
- |
- |
- 23 Mar, 2020
कोरोना वायरस के अब तेज़ी से फैलने से रोकने के लिए आज यानी मंगलवार आधी रात के बाद से सभी घरेलू उड़ानें भी बंद होंगी। सरकार ने इसकी घोषणा की है।

इस घोषणा से पहले यानी रविवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में न तो कोई विमान आएगा और न ही यहाँ से जाएगा। इस पर नागरिक उड्डयन निदेशालय ने सफ़ाई दी थी कि घरेलू उड़ानों के संचालन में कोई बदलाव नहीं होगा। इस बीच सोमवार को ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि पश्चिम बंगाल में कोई भी विमान नहीं उतरने दिया जाए। अब सरकार ने इसकी घोषणा भी कर दी। हालाँकि अभी तक यह साफ़ नहीं है कि उड़ानें कब से बहाल होंगी।