देश भर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित 377 लोगों की मौत हुई है जिसमें से सिर्फ़ महाराष्ट्र में ही यह संख्या 178 है। यानी महाराष्ट्र में ही क़रीब 47 फ़ीसदी मौतें हुई हैं। जबकि यदि शहरों के हिसाब से देखा जाए तो देश के चार शहरों- मुंबई, पुणे, इंदौर और दिल्ली में 232 मौतें हुई हैं। यानी क़रीब 61 फ़ीसदी। इस हिसाब से देखें तो इस वायरस का असर कुछ राज्यों में ज़्यादा हुआ है और मौतें भी कुछ शहरों में ही ज़्यादा हुई हैं।