भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 15 मार्च दोपहर 12 बजे तक के ये आँकड़े हैं और इसमें विदेशी पर्यटकों के मामले भी शामिल हैं। अब तक इस वायरस से भारत में दो लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से बचने के लिए देश में तो बचाव के उपाय किए ही जा रहे हैं, इसके साथ ही विदेशों में फँसे भारतीयों को भी लाने की कोशिशें तेज़ी से चल रही हैं। इस वायरस की ज़बरदस्त चपेट में आए इटली और ईरान में फँसे 452 भारतीयों को रविवार को देश में वापस लाया गया। उन्हें 14 दिन के लिए अलग-थलग रखा जाएगा। दुनिया भर में इस वायरस का खौफ है और इसलिए इससे बचने के उपाय किए जा रहे हैं। दक्षिण एशिया में भी इससे बचाव के लिए साझा प्रयास किए जा रहे हैं। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानी सार्क देशों की आज वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से शिखर वार्ता होगी। इस संगठन के सभी देश इसमें शिरकत करेंगे। दक्षिण एशिया में भी कोरोना वायरस के खौफ के बाद यह शिखर वार्ता हो रही है।