कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों ने देश भर के लोगों को फिर से परेशान कर दिया है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 62,336 मामले सामने आए हैं जो पिछले साल 17 अक्टूबर के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस दौरान 289 लोगों की मौत हुई है और यह 30 दिसंबर के बाद सबसे ज़्यादा है। भारत में अब तक कुल 1,19,08,373 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,61,275 लोगों की मौत हो चुकी है।
बीते 24 घंटों में एक्टिव मामलों में भी जबरदस्त उछाल आया और इनमें एक ही दिन में 32 हज़ार मामले बढ़ गए और कुल आंकड़ा 4.5 लाख से ज़्यादा हो गया। कोरोना संक्रमण के मामलों का यह आंकड़ा अचानक 40 से 50 और फिर 60 हज़ार तक पहुंच गया है।
कई राज्यों में कोरोना के कई नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं और इसके बाद से ही सरकार के साथ ही आम लोग भी परेशान हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले आए हैं। बीते 24 घंटों में 36,902 मामले आए। मुंबई में भी लगातार तीसरे दिन 5 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले आए और यह आंकड़ा 5,515 रहा। राज्य में यह कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर है और हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने पूरे राज्य में रात के कर्फ्यू की घोषणा की है। सभी मॉल्स रात आठ बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे। बीते तीन दिन में 1 लाख से ज़्यादा मामले आ चुके हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि यदि लोगों ने कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया तो कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
पंजाब, गुजरात में भी संक्रमण बढ़ा
महाराष्ट्र के अलावा पंजाब और गुजरात में भी संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। पंजाब में बीते 24 घंटों में संक्रमण के 3,176 मामले सामने आए और 59 लोगों की मौत हुई है। पंजाब में पहली बार 3 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं। गुजरात में 2,190 नए मामले सामने आए और बीते कई दिनों से संक्रमण के मामले रफ़्तार पकड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में 2,665 मामले हैं सामने आए हैं जो बीते साल 15 अक्टूबर के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कर्नाटक में 2,566 नए मामले आए हैं और यह पिछले साल 11 नवंबर के बाद सबसे ज़्यादा है।
एमपी में हालात ख़राब
मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। पिछले 24 घंटों में भोपाल में 460 संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद पिछले मार्च से अब तक का भोपाल में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। उधर, इंदौर में भी पिछले 24 घंटों में 612 कोरोना पॉज़िटिव रोगी मिले हैं। इंदौर से ही कोविड-19 संक्रमण से आठ साल के बच्चे की मौत की ख़बर आयी है। इधर, भोपाल एम्स में आईसीयू बेड फुल हो गये हैं।
अपनी राय बतायें