गैस सिलेंडर के दाम अगस्त में फिर 25 रुपये बढ़े हैं। मार्च 2014 में जिस रसोई गैस का दाम दिल्ली में 410 रुपये था वह अब 859 रुपये यानी दोगुना से भी ज़्यादा हो गया है। गैस इतनी महंगी होने के बाद भी इसके दाम बढ़ते ही जा रहे हैं, रुकने या कम होने का तो जैसे सवाल ही नहीं हो! बुधवार को जब 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस के सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़े तो समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को सरकार पर जबर्दस्त हमला बोला।
रसोई गैस महंगी; अखिलेश बोले- उज्ज्वला का नाम ‘बुझव्वला योजना’ कर दें
- देश
- |
- 19 Aug, 2021
गैस सिलेंडर के दाम अगस्त में फिर से 25 रुपये बढ़ने पर समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने दाम बढ़ाकर लोगों के घर के चूल्हे 'बुझा' दिए हैं।

सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने दाम बढ़ाकर लोगों के घर के चूल्हे 'बुझा' दिए हैं। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर ‘बुझव्वला योजना’ कर देना चाहिए।