राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं से राजनीतिक और वैचारिक बपतिस्मा कराने वाले बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्य पहली बार विवाद में नहीं आए हैं। वह अभी 30 साल के भी नहीं हुए हैं, राजनीति और संघ दोनों जगह नए ही हैं, पर विवादों के केंद्र में रहते हैं। विवाद भी ऐसे जो उनके राजनीतिक विचार और दर्शन भले दिखाएं, घनघोर आपत्तिजनक हैं।