केंद्रीय चुनाव आयोग यानी ईसीआई ने सात राज्यों के 13 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की घोषणा बहुत पहले कर दी थी। 10 जुलाई को मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। इनमें बिहार की- रुपौली, पश्चिम बंगाल की- रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बगदाह, मानिकतला, तमिलनाडु की विक्रवांडी, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर, नालागढ़ सीटें हैं।
भाजपा-विपक्ष के बीच 13 विधानसभा सीटों पर मुकाबला 10 जुलाई को
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
7 राज्यों में 13 विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को उपचुनाव हो रहे हैं। विधानसभा उपचुनाव इसलिए हो रहे हैं क्योंकि दस विधायकों ने अन्य दलों में शामिल होने के लिए इस्तीफा दे दिया, जबकि तीन विधायकों का निधन हो गया।
