नेता विपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को लोकसभा में संविधान पर बहस के दौरान भाजपा और मोदी सरकार की जमकर बखिया उधेड़ी। राहुल ने संविधान की प्रति हाथ में लेकर मनु स्मृति के मुकाबले इसका अंतर समझाया। आरएसएस और भाजपा के पुराने से पुराने नेताओं का कोई योगदान भारत की आजादी की लड़ाई में नहीं रहा। सावरकर माफी मांग कर बाहर आए। आरएसएस की इस कमजोरी पर राहुल ने खूब हमला बोला। साथ ही उन्होंने अडानी घूसकांड, जाति जनगणना, हाथरस कांड, संभल कांड का मुद्दा भी उठाया।