महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट पर संसद में चर्चा करने के लिए विपक्षी दल कुछ समय की मांग कर रहे हैं। टीएमसी के साथ ही कांग्रेस ने कहा है कि लोकसभा में चर्चा से पहले उस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए समय दिया जाए तभी तो इस पर चर्चा की जा सकती है।
महुआ पर एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट पढ़ने के लिए वक़्त दिया जाए: विपक्षी दल
- देश
- |
- 8 Dec, 2023
महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट को संसद में पेश किए जाने के साथ ही चर्चा कराए जाने पर विपक्ष क्यों आपत्ति जता रहा है? जानिए, इसने तीन-चार दिन का समय क्यों मांगा है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर आचार समिति की रिपोर्ट पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है, 'मैं अनुरोध करूँगा कि सदस्यों को रिपोर्ट का अध्ययन करने और सदन में चर्चा के लिए खुद को तैयार करने के लिए कम से कम 3-4 दिनों का पर्याप्त समय दिया जाए। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आप आचार समिति की रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए अब से कुछ दिन बाद कम से कम 3 दिन और समय तय करें।' उन्होंने कहा है कि रिपोर्ट 104 पन्नों की है और इसको पढ़ने के लिए समय चाहिए।