कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को कनाडा के मुद्दे पर मोदी सरकार का समर्थन किया। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को आरोप लगाया था कि जून में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में "भारतीय एजेंटों" की भूमिका है। इसके बाद कनाडा ने भारत के सीनियर राजनयिक को कनाडा से निष्कासित कर दिया। भारत ने मंगलवार को इसका जवाब दिया। उसने जस्टिन ट्रूडो के सभी आरोपों को "बेतुका और प्रेरित" बताते हुए उन्हें खारिज कर दिया। इसके बाद भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को निष्कासित करते हुए उसे पांच दिन का समय देश छोड़ने के लिए दिया है।