कांग्रेस ने सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को उनकी सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाए जाने पर सवाल उठाया है। इसने कहा है कि आख़िर सरकार को ऐसा क्या डर है कि उसने ऐसा किया? कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पूछा कि मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के ख़िलाफ़ अस्थाना के पास आख़िर क्या है?
ऐसा क्या डर कि अस्थाना को दिल्ली पुलिस कमिश्नर बना दिया: कांग्रेस
- देश
- |
- 29 Jul, 2021
कांग्रेस ने सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को उनकी सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाए जाने पर सवाल उठाया है। इसने कहा है कि आख़िर सरकार को ऐसा क्या डर है कि उसने ऐसा किया?

राकेश अस्थाना को बुधवार को पदभार करने के दिन ही कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। उन्होंने कहा कि अस्थाना की दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के उस फ़ैसले के ख़िलाफ़ है जिसमें इसने कहा था कि जिस अफ़सर की सेवानिवृत्ति की अवधि 6 महीने से कम बची हो उसको पुलिस का प्रमुख नहीं नियुक्त किया जाना चाहिए।