संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है और इससे पहले रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के नहीं शामिल होने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। संसद के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रधानमंत्री द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाने और आयोजित करने की प्रथा रही है।
सर्वदलीय बैठक में पीएम अनुपस्थित, क्या यह 'असंसदीय' नहीं: कांग्रेस
- देश
- |
- |
- 17 Jul, 2022
कुछ दिन पहले जिस तरह से कुछ शब्दों के 'असंसदीय' कहे जाने का विवाद हुआ था, क्या उसी बहाने अब विपक्ष प्रधानमंत्री पर निशाना साध रहा है? जानिए, संसद सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक को लेकर कांग्रेस ने क्या कहा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, "संसद के आगामी सत्र पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक अभी शुरू हुई है और प्रधानमंत्री हमेशा की तरह अनुपस्थित हैं। क्या यह 'असंसदीय' नहीं है?"