कश्मीरी पंडितों को लेकर बनी फ़िल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को जोर-शोर से बढ़ावा देने में लगी सरकार क्या कश्मीरी पंडितों से जुड़े कांग्रेस के किसी प्रस्ताव पर साथ आ सकती है? यह सवाल इसलिए कि एक कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा कश्मीरी पंडितों के हालात पर संसद में प्राइवेट मेंबर बिल लाने वाले हैं।
कश्मीरी पंडितों पर कांग्रेस का प्रस्तावित विधेयक बीजेपी के लिए परीक्षा?
- देश
- |
- 21 Mar, 2022
क्या सरकार कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर श्वेत पत्र जारी करने के लिए विशेषज्ञ समिति बनाने को तैयार हो सकती है या उनके नरसंहार व सामूहिक पलायन की जांच के लिए जाँच आयोग बना सकती है?

इस निजी विधेयक में सरकार से आग्रह किया जाएगा कि वह घाटी में समुदाय के पुनर्वास को बिना किसी देरी के सुनिश्चित करे। इसमें उनकी संपत्तियों को कश्मीरी पंडितों को फिर से मुहैया कराने और सुरक्षा प्रदान करने पर ध्यान देने की मांग भी शामिल है। कश्मीर में उनकी वापसी को प्रोत्साहित करने के लिए रोजगार देने की मांग भी की गई है।