कांग्रेस ने सोमवार को न सिर्फ एक राष्ट्रीय पार्टी की ताकत दिखाई, बल्कि वो एकजुट भी नजर आई। उसके तमाम नेता आपसी गुटबाजी भूलकर सक्रिय नजर आए। जम्मू कश्मीर से लेकर, दिल्ली और केरल में कांग्रेस ने राहुल गांधी के लिए जबरदस्त एकजुटता का प्रदर्शन किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया तो सचिन पायलट राहुल के समर्थन में दिल्ली में बयान देते औऱ भागदौड़ करते दिखे।
कांग्रेस नेताओं ने जबरदस्त एकजुटता दिखाई, गुटबाजी भूले
- देश
- |
- |
- 13 Jun, 2022
कांग्रेस ने सोमवार को राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन करके अपनी एकजुटता भी दिखाई। पार्टी ने सरकार को साफ संकेत दिया है कि राहुल को पूछताछ के लिए बुलाने पर पार्टी के नेता, कार्यकर्ता जब इस तरह सड़कों पर आ सकते हैं तो फिर अगर राहुल को गलती से गिरफ्तार किया गया तो पार्टी सरकार को हिला देगी।
