कांग्रेस ने सोमवार को न सिर्फ एक राष्ट्रीय पार्टी की ताकत दिखाई, बल्कि वो एकजुट भी नजर आई। उसके तमाम नेता आपसी गुटबाजी भूलकर सक्रिय नजर आए। जम्मू कश्मीर से लेकर, दिल्ली और केरल में कांग्रेस ने राहुल गांधी के लिए जबरदस्त एकजुटता का प्रदर्शन किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया तो सचिन पायलट राहुल के समर्थन में दिल्ली में बयान देते औऱ भागदौड़ करते दिखे।