राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष का उम्मीदवार कौन होगा इसे लेकर तमाम नाम सामने आ रहे हैं। एक नाम एनसीपी के प्रमुख और देश की सियासत के तजुर्बेकार नेता शरद पवार का है। कहा जा रहा है कि शरद पवार राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से उम्मीदवार हो सकते हैं।
राष्ट्रपति चुनाव: क्या शरद पवार होंगे विपक्ष के उम्मीदवार?
- देश
- |
- |
- 13 Jun, 2022
क्या शरद पवार के नाम पर सभी विपक्षी दल एकजुट होंगे और इससे बीजेपी को चुनौती मिलेगी?

उधर, बीजेपी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को इस संबंध में अलग-अलग राजनीतिक दलों के साथ बातचीत की जिम्मेदारी दी गई है। दोनों नेताओं की कोशिश राष्ट्रपति चुनाव में सभी दलों के बीच आम सहमति बनाने की होगी।
टीएमसी की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस संबंध में 15 जून को दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक बुलाने की अपील की है।