रफ़ाल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि वह इस पर बहुत खुश न हो, ऐसा नहीं है कि इस पर जाँच हो ही नहीं सकती।
Justice Joseph of the Supreme Court has opened a huge door into investigation of the RAFALE scam.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 14, 2019
An investigation must now begin in full earnest. A Joint Parliamentary Committee (JPC) must also be set up to probe this scam. #BJPLiesOnRafale pic.twitter.com/JsqZ53kZFP
“
अदालत ने यह साफ़ कर दिया है कि संवैधानिक सीमाओं की वजह से उसके हाथ बंधे हो सकते हैं, पर स्वतंत्र जाँच एजेन्सी से जाँच पर कोई रोक नहीं है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रवक्ता, कांग्रेस
अपनी राय बतायें