रफ़ाल डील पर आज कांग्रेस ने ऑडियो क्लिप जारी कर नया खुलासा किया है। इस ऑडियो के बहाने कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि रफ़ाल से जुड़ी फ़ाइलें गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने बेडरूम में रख रखी हैं। कांग्रेस ने जो ऑडियो क्लिप जारी की है उसमें गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे एक व्यक्ति से बात करते हुए सुने जा सकते हैं। इस ऑडियो में कथित रूप से राणे ने दावा किया है कि गोवा कैबिनेट की बैठक में पर्रिकर ने यह कहा कि रफ़ाल डील से जुड़ी सारी जानकारियाँ उनके बेडरूम में मौजूद हैं और सारी फ़ाइलें उन्होंने संभाल रखी हैं। राणे यह भी कहते सुने जा सकते हैं कि पर्रिकर को बीजेपी आलाकमान की कोई परवाह नहीं है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह ऑडियो क्लिप जारी की और सवाल पूछा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी पर्रिकर से घबराते हैं। हम आपको बता दें कि इस ऑडियो क्लिप की प्रमाणिकता अभी साबित नहीं हुई है और न ही यह पता चल पाया है कि राणे किससे बात कर रहे हैं।
कांग्रेस का दावा, रफ़ाल की फ़ाइल पर्रिकर के बेडरूम में
- रफ़ाल
- |
- |
- 2 Jan, 2019
रफ़ाल डील पर कांग्रेस ने अब एक ऑडियो क्लिप जारी कर नया खुलासा किया है। ऑडियो में कांग्रेस ने दावा किया है कि गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे और सीएम मनोहर पर्रिकर की बातचीत है। तो क्या है पूरी बातचीत?
