अब जबकि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में 24 घंटे से भी कम समय बचा हुआ है, छोटे राजनीतिक दलों का भाव बढ़ गया है। एग्ज़िट पोल के मुताबिक़, जिन राज्यों में किसी एक दल को बिल्कुल स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है, वहाँ मुख्य दल छोटे दलों को पटाने की कोशिश में लग गए हैं। इस खेल में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही सक्रिय हैं।

कांग्रेस और बीजेपी इस कोशिश में हैं कि किसी तरह छोटे दलों को रिझा कर या उनसे सौदेबाजी कर समय रहते ही अपने पक्ष में कर लिया जाए ताकि नतीजा निकलने पर उनकी स्थिति मजबूत रहे। दोनों की कोशिश इस खेल में दूसरे से आगे निकलने की है। इससे छोटे दलों की अहमियत बढ़ गई है। वे ‘किंग मेकर’ की स्थिति में आ गए हैं।