कांग्रेस ने ही अब मोदी सरकार पर जॉर्ज सोरोस की मदद करने का आरोप लगाया है। इसने कहा है कि मोदी की सरकार सोरोस को पैसे दे रही है। जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर भारत विरोधी साज़िश रचने का आरोप लगाने वाली बीजेपी और मोदी सरकार पर कांग्रेस ने यह पलटवार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है।
मोदी की सरकार जॉर्ज सोरोस को पैसे दे रही है: कांग्रेस
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 10 Dec, 2024
क्या मोदी सरकार जॉर्ज सोरोस की मदद कर रही है? वह भी करोड़ों रुपये देकर? जानिए, जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर भारत विरोधी साज़िश रचने के बीजेपी के आरोप झेल रही कांग्रेस ने क्या पलटवार किया।

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया गया, 'नरेंद्र मोदी की सरकार जॉर्ज सोरोस को पैसे दे रही है। जॉर्ज सोरोस की ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के 68 देशों में प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इस फाउंडेशन की फंडिंग यूएन डेमोक्रेसी फंड से आती है। इस यूएन डेमोक्रेसी फंड में करीब 45 देश डोनर हैं और हिंदुस्तान नंबर 4 का डोनर है।' इसी के साथ पार्टी ने कहा है कि "ऐसे में नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा जाएगा कि नरेंद्र मोदी सरकार क्यों यूएन डेमोक्रेसी को फंड डोनेट कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि ये पूछा जाएगा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले 8 साल में 9000 अमेरिकी डॉलर यूएन डेमोक्रेसी फंड को क्यों दिए, जो जॉर्ज सोरोस को फंड कर रहा है?
LIVE: Congress party briefing by Ms @SupriyaShrinate at AICC HQ. https://t.co/jsELrAl10w
— Congress (@INCIndia) December 10, 2024
- Congress
- Modi Government
- Mediapart
- George Soros