loader

मोदी की सरकार जॉर्ज सोरोस को पैसे दे रही है: कांग्रेस

कांग्रेस ने ही अब मोदी सरकार पर जॉर्ज सोरोस की मदद करने का आरोप लगाया है। इसने कहा है कि मोदी की सरकार सोरोस को पैसे दे रही है। जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर भारत विरोधी साज़िश रचने का आरोप लगाने वाली बीजेपी और मोदी सरकार पर कांग्रेस ने यह पलटवार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है। 

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया गया, 'नरेंद्र मोदी की सरकार जॉर्ज सोरोस को पैसे दे रही है। जॉर्ज सोरोस की ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के 68 देशों में प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इस फाउंडेशन की फंडिंग यूएन डेमोक्रेसी फंड से आती है। इस यूएन डेमोक्रेसी फंड में करीब 45 देश डोनर हैं और हिंदुस्तान नंबर 4 का डोनर है।' इसी के साथ पार्टी ने कहा है कि "ऐसे में नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा जाएगा कि नरेंद्र मोदी सरकार क्यों यूएन डेमोक्रेसी को फंड डोनेट कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि ये पूछा जाएगा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले 8 साल में 9000 अमेरिकी डॉलर यूएन डेमोक्रेसी फंड को क्यों दिए, जो जॉर्ज सोरोस को फंड कर रहा है?

जॉर्ज सोरोस भारत विरोधी तो धंधा-पानी भारत में बंद क्यों नहीं करवाते?

कांग्रेस ने मोदी सरकार से पूछा है कि जॉर्ज सोरोस नाम का आदमी अगर भारत विरोधी गतिविधियां कर रहा है, तो आप उसका धंधा-पानी भारत में बंद क्यों नहीं करवाते? पार्टी ने पूछा है कि मोदी सरकार आदेश देकर जॉर्ज सोरोस के सारे बिजनेस और फंडिंग पर रोक क्यों नहीं लगवाती है?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया है कि अडानी को बचाने के लिए बीजेपी और मोदी सरकार जॉर्ज सोरोस के नाम पर स्वांग रच रही है। उन्होंने कहा है कि आज जॉर्ज सोरोस को लेकर मोदी सरकार से कांग्रेस के कुछ सवाल हैं। उन्होंने कहा है कि 'मोदी सरकार अमेरिका की सरकार को क्यों नहीं लिखती कि जॉर्ज सोरोस हमारे देश के ख़िलाफ़ गतिविधियों में शामिल है, उसका प्रत्यार्पण हो, हम उसके खिलाफ भारत में एक्शन लेंगे।'

ताज़ा ख़बरें

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस देश में सबसे अहम मुद्दा है कि नरेंद्र मोदी का हर क़ीमत पर गौतम अडानी को बचाने का कुत्सित प्रयास करना। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी अडानी को बचाने के लिए देशहित को गिरवी रखकर भी हर क़ीमत चुकाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए जॉर्ज सोरोस का नाम लेकर स्वांग रचा जा रहा है। 

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जॉर्ज सोरोस से पैसा लेने वाले दो भारतीय युवा प्रधानमंत्री मोदी के बेहद करीबी हैं। इसने मोदी के साथ उनकी तस्वीर भी जारी की है।

कांग्रेस ने कहा है, '2014 से जॉर्ज सोरोस ने ग्रांट प्रोग्राम शुरू किया। जॉर्ज सोरोस की ओपन सोसायटी के सोरोस इकॉनॉमिक डेवलेपमेंट फंड यानी एसईडीएफ़ के दो बड़े इंवेस्टमेंट में से एक Aspada ने बड़ा पैसा दो कंपनियों- नियो ग्रोथ और कैपिटल फ्लोट को दिया। कैपिटल फ्लोट के फांउडर गौरव हिंदुजा और शशांक ऋष्यशृंगा ने करीब 300 मिलियन डॉलर की फंडिंग 40 हजार छोटे उद्योगों, किसानों और स्टार्टअप में की है।'

पार्टी ने आगे कहा, 'ये दोनों व्यक्ति गौरव हिंदुजा और शशांक ऋष्यशृंगा, नरेंद्र मोदी जी के प्रबल समर्थक हैं, जो उनके साथ मंच साझा करते रहते हैं। नरेंद्र मोदी के करीबी ये दोनों व्यक्ति जॉर्ज सोरोस के पैसे से पोषित फंड चलाते हैं।' कांग्रेस ने पूछा है कि अगर जॉर्ज सोरोस देश विरोधी काम कर रहा है तो नरेंद्र मोदी ऐसे व्यक्तियों के साथ मंच साझा क्यों कर रहे हैं? 

देश से और ख़बरें

श्रीनेत ने आगे कहा, 'बीजेपी के कोषाध्यक्ष और पश्चिम बंगाल के गवर्नर रहे वीरेन शाह जी की पोती प्रिया शाह की शादी शशांक ऋष्यशृंगा के साथ हुई है। इस शादी में बीजेपी के बड़े नेता लाल कृष्ण आडवाणी और देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए थे। शशांक ऋष्यशृंगा वही व्यक्ति हैं, जो जॉर्ज सोरोस द्वारा पोषित एक फंड कैपिटल फ्लोट चलाते हैं, जिसे अब axio के नाम से जाना जाता है।'

उन्होंने कहा है, "ऐसे में हमारा सीधा सवाल है कि: 

  • जॉर्ज सोरोस द्वारा पोषित एक फंड चलाने वाले लोगों के खिलाफ बीजेपी सरकार क्या एक्शन लेगी?
  • जॉर्ज सोरोस द्वारा पोषित एक फंड चलाने वालों से बीजेपी क्यों रिश्ता रखती है?
  • अगर जॉर्ज सोरोस देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं तो यूएन डेमोक्रेसी फंड में नरेंद्र मोदी की सरकार डोनर क्यों है?"

मीडियापार्ट की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर फ़ेक ख़बर फैलाने का आरोप लगाया है। इसने कहा है, 'बीजेपी को सिर्फ फेक न्यूज का ही सहारा है। जब बीजेपी के लोगों ने जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर फ्रेंच मीडिया कंपनी मीडियापार्ट का हवाला दिया, तो इससे मीडियापार्ट ने ही इंकार कर दिया। मीडियापार्ट ने बीजेपी से कहा- आप हमारे नाम पर फ़ेक न्यूज़ मत फैलाइए, हमने ऐसा कोई आर्टिकल नहीं छापा है।'

उन्होंने पूछा, 'अगर मीडियापार्ट बीजेपी के लिए इतना विश्वसनीय है, तो राफेल के खुलासे के समय वे इसका विरोध क्यों कर रहे थे? ये ठीक वैसा ही है जैसे अडानी को बचाने कि लिए बीजेपी ने अमेरिका पर भी मनगढ़ंत आरोप लगा दिया, तब अमेरिका ने भी साफ कर दिया कि हमने कुछ नहीं किया है।'

उन्होंने कहा, 'बीजेपी के लोग कहते हैं कि ओसीसीआरपी भारत के खिलाफ साजिश करता है। जबकि सच यह है कि ये मोदी-अडानी के संबंधों की कलई खोलता है।'

(इस रिपोर्ट का संपादन अमित कुमार सिंह ने किया है।)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें