तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत के बाद जब अचानक डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन की तरफ से राहुल गांधी को विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के प्रस्ताव पर कांग्रेस ने चुप्पी साध ली है। कांग्रेस आधिकारिक रूप से इस पर कुछ नहीं कह रही है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक़, कांग्रेस चुनाव से पहले राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगी। कांग्रेस का कहना है कि उसकी तरफ़ से राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और उन्हीं के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ा जाएगा।
राहुल को पहले से पीएम उम्मीदवार नहीं प्रोजेक्ट करेगी कांग्रेस
- देश
- |
- 17 Jan, 2019
चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है और पीएम पद की उम्मीदवारी पर राजनीति शुरू हो गई, पर कांग्रेस फूंक फूंक कर क़दम रख रही है।
