ग़ाज़ियाबाद में मुसलिम बुजुर्ग के साथ मारपीट और उनकी दाढ़ी काटने के मामले में किए गए ट्वीट को लेकर अब फ़िल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी और अन्य के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई गई है। इनके ख़िलाफ़ अभी तक एफ़आईआर दर्ज नहीं की गई है। इससे पहले इस मामले में ट्वीट को लेकर ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने ट्विटर और मोहम्मद ज़ुबैर, राणा अय्यूब जैसे पत्रकारों और कुछ कांग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है। बुजुर्ग के साथ मारपीट की यह घटना 5 जून की है और इसका वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल तसवीर को लेकर ही उन्होंने ट्वीट किए थे। प्राथमिकी में 'सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने' का आरोप लगाया गया है।