सोशल मीडिया के जाने-पहचाने चेहरे तन्मय भट ने फ़िल्मी दुनिया का काला सच लोगों के सामने रखा है। तन्मय ने बताया है कि वह इन दिनों अवसाद के शिकार हैं और इस हद तक हैं कि ख़ुद को पैरालाइज़्ड महसूस कर रहे हैं। इससे यह भी सच सामने आया है कि सोशल मीडिया और फ़िल्मों की दुनिया जितनी ग्लैमरस दिखती है वैसी है नहीं। टीवी और यू ट्यूब पर देखकर ऐसा लगता है कि यह दुनिया बहुत रंगीन है और इसमें पैसा है, नाम है, शौहरत है। लेकिन इस रंगीन दुनिया का एक बहुत कड़वा सच यह है कि यहाँ आपको किसी भी क़ीमत पर सफल होना है। और अगर आप सफल नहीं हो पाए तो डिप्रेशन यानी अवसाद आपकी जान ले सकता है।