सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज रोहिंटन फली नरीमन ने केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू पर तीखा हमला किया है। नरीमन के बयान से सरकार और सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम का विवाद बढ़ सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व जज रोहिंटन फली नरीमन ने कानून मंत्री रिजिजू को याद दिलाया कि अदालत के फैसले को स्वीकार करना उनका (मंत्री) 'कर्तव्य' है, चाहे वह 'सही हो या गलत'।
कॉलिजियमः जस्टिस नरीमन का कानून मंत्री पर बड़ा हमला
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम को लेकर सरकार और न्यायपालिका पर टकराव बराबर जारी है। सुप्रीम कोर्ट में जज रहे जस्टिस नरीमन ने कानून मंत्री किरण रिजिजू पर तीखा हमला किया और कहा कि मंत्री सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम के फैसले से बंधी है। उसे मानना ही होगा। रिजिजू काफी समय से रोजाना न्यायपालिका पर कुछ न कुछ बयान दे रहे हैं।
