सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ मंगलवार को उस समय नाराज हो गए जब एक वकील ने एक मामले का उल्लेख किया और उनके नेतृत्व वाली पीठ के समक्ष जल्द सुनवाई के लिए कहा। याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए बार-बार ज़िक्र किए जाने पर मुख्य न्यायाधीश ने ग़ुस्से में कहा कि 'मेरे अधिकार के साथ खिलवाड़ न करें।'
वकील से बोले सीजेआई- 'मेरे अधिकार से खिलवाड़ न करें'
- देश
- |
- 11 Apr, 2023
भारत के मुख्य न्यायाधीश आज एक वकील पर इतने नाराज़ क्यों हो गए कि उन्हें यह कहना पड़ा कि हमारे अधिकार से खिलवाड़ नहीं करें? जानिए क्या मामला है।

दरअसल, सीजेआई चंद्रचूड़ वकील पर इसलिए ग़ुस्सा हुए क्योंकि वह तत्काल सुनवाई के लिए दूसरी बार अपनी याचिका को लेकर पेश हो गए। उस वकील को बताया गया था कि मामले को 17 अप्रैल को सूचीबद्ध किया जाएगा, लेकिन फिर उन्होंने एक अन्य पीठ के समक्ष इसका उल्लेख करने की अनुमति का अनुरोध किया। इसी पर सीजेआई ने वह टिप्पणी की।