भारत के मौजूदा चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं है कि हमेशा सरकार के खिलाफ फैसला दिया जाए। एक्सप्रेस अड्डा पर सोमवार शाम डीवाई चंद्रचूड़ ने न्यायिक प्रणाली के भीतर निष्पक्षता के महत्व पर जोर देते हुए जनता से अपने फैसलों में जजों पर भरोसा करने का आग्रह किया।
सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा- 'न्यायिक आजादी का मतलब हमेशा सरकार विरोधी रुख नहीं'
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने न्यायिक प्रणाली के भीतर निष्पक्षता के महत्व पर जोर देते हुए जनता से तमाम फैसलों में जजों पर भरोसा करने का आग्रह किया। गणपति पूजा के दौरान पीएम मोदी खुद सीजेआई के घर जा पहुंचे थे। उन्होंने सीजेआई और उनकी पत्नी के साथ गणपति पूजा की। उसका फोटो और वीडियो खुद मोदी ने ट्वीट कर दिया। जनता को यह पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर लोगों ने टिप्पणियां की। 10 नवंबर को रिटायर हो रहे चीफ जस्टिस का हर भाषण उस घटना का उल्लेख किये बिना अपनी सफाई में होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग आज भी टिप्पणियां कर रहे हैं।
