बीजेपी और आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी के सदस्यों ने चलती ट्रेन से चार ईसाई महिलाओं को ज़बरन उतरवा दिया। उन पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने इस पर गहरी आपत्ति जताते हुए गृह मंत्री अमित शाह को कड़ी चिट्ठी लिखी है। केरल में चुनाव प्रचार कर रहे गृह मंत्री ने कहा है कि दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।