मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन कोरोना के इलाज में कितनी कारगर है, इस पर बहस छिड़ी हुई है। अब तक इस पर पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन कई देश इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इस दवा की साइड इफेक्ट से लेकर इसकी दूसरी उपयोगिता पर तो चर्चा हो ही रही है। यह दवा अंतरराष्ट्रीय राजनीति से लेकर व्यापार तक को प्रभावित कर रही है। क्या है मामला?