क्या है मामला?
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बुधवार को बीजिंग में प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि दोनों पक्ष वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति सामान्य करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा,“
'हाल ही में भारत और चीन के कूटनीतिक व सैन्य माध्यमों ने सीमा पर स्थिति सामान्य करने के लिए प्रभावी ढंग से काम किया और उसका सकारात्मक नतीजा सामने आया है।'
हुआ चुनयिंग, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय, चीन
उन्होंने इसके आगे कहा कि दोनों ही पक्ष सीमा पर तनाव कम करने के लिए बनी सहमतियों को मान रहे हैं।
कमांडरों में बातचीत
इसके पहले 6 जून को दोनों सेनाओं के बीच लेफ़्टीनेंट जनरल स्तर के अफ़सरों के बीच बातचीत हुई थी। भारतीय सेना की उत्तरी कमान के 14वीं कोर के जीओसी लेफ़्टीनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने चीनी सेना के शिनजियांग सैन्य ज़िले के प्रमुख मेजर जनरल लिन लिउ से बात की थी।बातचीत के बाद दोनों देशों ने तय किया है कि वे मौजूदा समस्या का निपटाना पहले हुए समझौतों के आधार पर करेंगे।
सिक्किम में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिक व साजो सामान के जमावड़े के बाद उपजे तनाव को दूर करने के लिए यह फ़ार्मूला निकाला गया है।
दोनों देश इस पर भी सहमत हैं कि राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर भी बातचीत की जाएगी और इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
अपनी राय बतायें