भारत सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह चीन द्वारा पैंगोंग पर बनाए जा रहे पुल के निर्माण की बारीकी से निगरानी कर रहा है। यह बात विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज शाम को एक प्रेस कान्फ्रेंस में कही। लेकिन प्रवक्ता ने यह भी साफ किया कि पुल का निर्माण उस क्षेत्र में किया जा रहा है जो पिछले 60 वर्षों से अवैध चीनी कब्जे में है।