गलवान में हुई हिंसा और लद्दाख में चीन की घुसपैठ के बाद उसका नाम लेने तक से कतराती रही मोदी सरकार को शायद अंदाजा नहीं है कि ड्रैगन कितनी तेज़ी से भारत की सीमा के पास निर्माण कर रहा है। ताज़ा जानकारी यह है कि भारत-चीन और भूटान के बॉर्डर जहां पर मिलते हैं, वहां से 5 किमी दूर ही चीन ने कम से कम तीन गांव बसा लिए हैं। यह अरूणाचल प्रदेश का पश्चिमी इलाक़ा है, जहां चीन लगातार इस तरह की हरक़तें कर रहा है।
बाज़ नहीं आता चीन, अरूणाचल की सीमा के नजदीक बसाए 3 गांव
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 7 Dec, 2020
भारत-चीन और भूटान के बॉर्डर जहां पर मिलते हैं, वहां से 5 किमी दूर ही चीन ने कम से कम तीन गांव बसा लिए हैं। यह अरूणाचल प्रदेश का पश्चिमी इलाक़ा है, जहां चीन लगातार इस तरह की हरक़तें कर रहा है।

पिछले महीने ही यह ख़बर आई थी कि चीन ने भूटान की सीमा के क़रीब ढाई किलोमीटर अंदर एक गांव बसा लिया है और 9 किमी. अंदर तक सड़क बना ली है। इस बात की जानकारी चीन के सरकारी मीडिया सीजीटीएन के एक वरिष्ठ प्रोड्यूसर शेन शिवेई ने गांव की कई तसवीरें पोस्ट करके दी थी। उन्होंने तसवीरों के साथ लिखा था कि हमारे पास स्थायी रूप से नवस्थापित पंगड़ा गांव के निवासी हैं। हंगामा होने के बाद शेन शिवेई ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था।