भारत और चीन के बीच तनाव में कमी भले ही आई हो, पर वह ख़त्म नहीं हुआ है और अभी भी हज़ारों चीनी सैनिक पैंगोंगत्सो और देपसांग में भारतीय सरज़मी पर तैनात है। इस परिस्थिति में चीन ने भारत के प्रति अपने रुख में नरमी का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को समझना चाहिए कि उनकी दोस्ती हमेशा बनी रहेगी।