अरुणाचल प्रदेश के तवांग पर केंद्र सरकार आज मंगलवार को संसद में विपक्ष को संतुष्ट नहीं कर पाई। यहां तक सरकार ने संसद में इस पर चर्चा तक नहीं होने दी। चर्चा नहीं होने देने पर राज्यसभा में विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। विपक्ष का कहना है कि इस समय संसद का सत्र चल रहा है, इसके बावजूद केंद्र सरकार ने चीन के साथ झड़प को छिपाने की कोशिश की। अगर भारतीय मीडिया ने खबर नहीं दी होती तो सरकार 13 दिसंबर को भी बयान नहीं देती।