अरुणाचल प्रदेश के तवांग पर केंद्र सरकार आज मंगलवार को संसद में विपक्ष को संतुष्ट नहीं कर पाई। यहां तक सरकार ने संसद में इस पर चर्चा तक नहीं होने दी। चर्चा नहीं होने देने पर राज्यसभा में विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। विपक्ष का कहना है कि इस समय संसद का सत्र चल रहा है, इसके बावजूद केंद्र सरकार ने चीन के साथ झड़प को छिपाने की कोशिश की। अगर भारतीय मीडिया ने खबर नहीं दी होती तो सरकार 13 दिसंबर को भी बयान नहीं देती।
चीन पर सरकार ने चर्चा नहीं होने दी, सवालों के जवाब नहीं दिए
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन के साथ हुई हाथापाई पर केंद्र सरकार ने आज मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में बयान तो दिया लेकिन इस पर चर्चा की अनुमति नहीं दी। विपक्ष के सारे सवालों और नोटिसों पर सरकार ने चुप्पी साध ली। इस पर विपक्ष ने सदन का बहिष्कार किया। जानिए विपक्ष ने क्या कहाः
