देश में तेज़ी से फैल रहे कोरोना वायरस और टेस्ट किट की कमी की ख़बरों के बीच चीन ने 6.5 लाख कोरोना वायरस मेडिकल किट भारत को भेजी है। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने ख़ुद इसकी जानकारी दी है। इस किट से कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को जल्दी पहचानने और फिर आइसोलेट करने में मदद मिलेगी। यह खेप उस 20 लाख किट का हिस्सा है जो अगले 15 दिन में भारत को चीन भेजेगा। इसमें वे किट भी शामिल हैं जिसे रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट कहा जाता है और जो ख़ून की जाँच कर बिल्कुल सही और जल्दी परिणाम बताती हैं।
#IndiaFightsCoronavirus A total of 650,000 kits, including Rapid Antibody Tests and RNA Extraction Kits have been despatched early today from Guangzhou Airport to #India | #2019nCoV #StayHomeSaveLives @MEAIndia @HarshShringla @DrSJaishankar
— Vikram Misri (@VikramMisri) April 16, 2020
चीन इससे पहले बुधवार सुबह ही सीधे असम में 50 हज़ार पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट यानी पीपीई किट आपूर्ति कर चुका है। इससे पहले भी चीन ने भारत को 1.7 लाख पीपीई किट डोनेट किया था। तब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा था कि देश में 2.94 लाख पीपीई किट उपलब्ध हैं। ये पीपीई किट कोरोना वायरस के इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए होती हैं और इसमें ग्लव्स, मास्क, कवरॉल, गोगल्स जैसे उपकरण होते हैं।
कोरोना वायरस महामारी का सामान कर रही पूरी दुनिया में कोरोना वायरस मेडिकल किट की ज़बरदस्त माँग है। अधिकतर देश में इसकी कमी है। इस बीच चीन इसके सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता के रूप में उभरा है। यहाँ तक कि ख़ुद अमेरिका भी इन किट की चीन से माँग कर रहा है।
अपनी राय बतायें