चीन ने पैंगोंग झील पर एक और पुल का निर्माण शुरू कर दिया है। इससे कुछ महीने पहले ही वहाँ उसी के समानांतर में चीन द्वारा पुल बनाए जाने की ख़बर आई थी। दोनों पुल भारत द्वारा दावा किए गए क्षेत्र में हैं। नया पुल पहले वाले से बड़ा बताया जा रहा है जो भारी बख्तरबंद वाहनों के लाने-ले जाने में भी सक्षम होगा।