देश भर में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन जारी हैं और विपक्षी दलों की कई राज्य सरकारें इस क़ानून के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कहा है कि ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बीच नागरिकता संशोधन क़ानून के मुद्दे पर झगड़ा चल रहा है।
नागरिकता क़ानून पर मोदी और शाह के बीच चल रहा झगड़ा: भूपेश बघेल
- देश
- |
- 21 Jan, 2020
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कहा है कि ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बीच नागरिकता संशोधन क़ानून के मुद्दे पर झगड़ा चल रहा है।

बघेल ने रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘अमित शाह कहते हैं कि नागरिकता संशोधन क़ानून, नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजंस (एनआरसी) और एनपीआर (नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर) क्रोनोलॉजी के पार्ट हैं। जबकि मोदी इस बात का दावा करते हैं कि एनआरसी को लागू नहीं किया जाएगा। ऐसे में कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ?’ बघेल ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी और शाह के बीच झगड़ा चल रहा है और इस वजह से सारे देश के लोगों को परेशानी हो रही है।