आख़िरकार आज जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर ख़ालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी। इस चार्जशीट में पुलिस ने कन्हैया और दूसरे छात्रों के ख़िलाफ़ देश के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इन तीनों के साथ-साथ कुल दस लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दायर की है।