आख़िरकार आज जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर ख़ालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी। इस चार्जशीट में पुलिस ने कन्हैया और दूसरे छात्रों के ख़िलाफ़ देश के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इन तीनों के साथ-साथ कुल दस लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दायर की है।
जेएनयू केस में कन्हैया, उमर के ख़िलाफ़ देशद्रोह की चार्जशीट
- देश
- |
- अमित कुमार सिंह
- |
- 14 Jan, 2019
जेएनयू में कथित तौर पर 'देश-विरोधी' नारा लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने क़रीब तीन साल बाद कन्हैया कुमार के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की है।

12 सौ पेज की चार्जशीट में छात्रों के ख़िलाफ़ 124ए, 323, 465, 471,143, 149, 147, 120बी सहित कई और धाराएँ लगाई गई हैं। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुमित आनंद इस पर सुनवाई करेंगे। पुलिस के मुताबिक़ घटना पूर्व नियोजित थी और कन्हैया भी इस षडयंत्र में शामिल था। चार्जशीट में कन्हैया, उमर व अनिर्बान के अलावा आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, रैया रसूल, बशीर भट्ट, बशारत के नाम शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि इस घटना से जुड़े आठ विडियो की जाँच की गई और फ़ोरेंसिक विभाग ने विडियो को सही पाया है।
यह भी पढ़ें : देरी पर आशुतोष ने उठाए थे सवाल- कन्हैया और तीन साल से लटकी एक चार्जशीट!